भाजपा नेता ने छत से उड़ाए नोट,देखिए कैसे लूटने वालो में मची होड़ !

0 15

न्यूज डेस्क —  नगालैंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी ने कथित रूप से अपने घर की बालकनी से नोट उड़ाए, जिससे लूटने वाले लोगों में होड़ मच गई.वही इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 बता दें कि यह घटना नगालैंड के जुन्हेबोटो ज़िले की सुरुहोटो विधानसभा की है, जहां जीत के बाद भाजपा के प्रत्याशी एच खेहोवी पर अपने घर की बालकनी से नोट उड़ाने का आरोप है. एच खेहोवी ने पहली बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है. 52 साल के खेहोवी काफी अमीर नेता हैं. वो पहले सरकारी कर्मचारी थे, रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपना बिजनेस शुरु किया और फिर राजनीति में आ गए.

Related News
1 of 1,066

फिलहाल 3 मार्च को आए चुनाव नतीजों के बाद नगालैंड में बीजेपी, गठबंधन सरकार बना रही है. बीजेपी यहां अपनी सहयोगी पार्टी एनडीपीपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. यहां बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि एक सीट पर विजयी रही जेडीयू और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी इस गठबंधन को समर्थन देने की बात कही है.जबकि नगालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) 27 और अन्य ने 3 सीटों पर कामयाबी पाई है. राज्य के चुनावी नतीजों और राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए लगता है कि प्रदेश में एनडीपीपी या एनपीएफ में से कोई मुख्यमंत्री का उम्मीदवार उभरेगा.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...