लखनऊः IPL में सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत 8 गिरफ्तार
लखनऊ–उत्तर प्रदेश के कानपुर, वाराणसी सहित कई जगहों पर एसटीएफ ने आईपीएल क्रिकेट मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने के लिए छापेमारी की है।
आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले बड़े गैंग पर यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। इसमें कानपुर से 5, वाराणसी से 3 गिरफ्तार गिरफ्तार किए गए हैं। वाराणसी और कानपुर में छापेमारी के दौरान यूपी एसटीएफ ने 30 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है। सट्टेबाजों के पास से विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है। कानपुर से ही दो ऑनलाइन सट्टेबाजी (बेटिंग) बॉक्स भी बरामद किए गए हैं। एक बेटिंग बॉक्स पर 10-10 बुकी एक साथ सट्टा लगवाते थे । पकड़े गए सट्टेबाजों के तार दुबई से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।सरगना जितेन्द्र उर्फ जीतू सहित आशीष ,सुमित ,मोहित व हिमांशु को गिरफ्तार किया गया ।
3- वाराणसी से अशोक सिंह ,सुनील पाल वा विक्की खान को गिरफ्तार किया गया ।
4- वाराणसी से 27.75 लाख रुपए नगद व मोबाइल फ़ोन बरामद किये गये।
5-कानपुर से 2.75लाख रुपया नगद बरामद हुए ।
6- 5 लैपटॉप ,3 स्मार्ट टीवी ,राऊटर, वाईफाई,अडैप्टर ,कनेक्टर , 30 मोबाइल फ़ोन ,375 विदेशी मुद्रा दिरहम आदि समान बरामद ।
ये कानपुर, लखनऊ, फतेहपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जगहों पर बदल बदल कर आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे थे । पैसे का लेन देन हवाला के जरिए हो रहा था।
सट्टा कारोबार से आरोपियों ने करोड़ों की संपत्ति तक बना डाली ।बेटिंग कारोबार के पैसे से जीतू ने मुंबई,कानपुर ,लखनऊ,फतेहपुर मे करोडो के मकान खरीदे है ।