बकरीद पर कुर्बानी की फोटो सोशल मीडिया पर डालने पर प्रशासन ने लगाई रोक
लखनऊ–ईद उल अजहा की तैयारी बैठक गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि शरारती तत्व आपसी सौहार्द न बिगाड़ने पाएं। जिला प्रशासन ने कुर्बानी के समय की फोटो खींचने और उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर रोक लगा दी है।
इसके अलावा अपील की गई है कि कुर्बानी के बाद अवशेष को नाली या खुले में न फेंका जाए। अवशेष को तुरंत उठा लिया जाए इसके लिए नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही किसी भी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न करने का निर्देश दिया गया है। डीएम कौशल राज शर्मा के अलावा इस बैठक में एसएसपी कलानिधि नैथानी, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली व सभी विभागों के जिला स्तरीय अफसर मौजूद थे। इसके अलावा ईदबागह के भीतर लाइट टॉवर की मरम्मत करने का भी निर्देश दिया।
ईद को ध्यान में रखते हुए डीएम ने दिए निर्देश-
– ईदगाह के आसपास 19 अगस्त से ट्रकों की पार्किंग पर रोक
– नगर निगम को आवारा कुत्तों, जानवरों को पकड़ने का निर्देश
– ईदगाह के भीतर फॉगिंग करने का निर्देश
– ऐशबाग फ्लाईओवर से ईदगाह गेट तक बेरिकेडिंग लगेगी
– ईदगाह के पास एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी
– ईदगाह के सभी 16 गेटों पर मैटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे