चुनाव आयोग का बेतुका बयान,- ‘गर्मी ने किया EVM को बीमार’ !

0 15

शामली– देश के कई हिस्सों में पड़ी रही भीषण गर्मी इंसान ही नहीं EVM का भी दम निकाल रही है! यूपी की कैराना, नूरपुर और महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया में सोमवार को वोटिंग के दौरान कई EVM खराब होने की शिकायतें मिलीं।

Related News
1 of 1,456

चुनाव आयोग ने इसकी एक वजह भीषण गर्मी को भी बताया है। चुनाव आयोग ने ईवीएम में तकनीकी खराबी पर कहा कि प्रचंड गर्मी के कारण ईवीएम मशीनों के सेंसर में गड़बड़ी आई है। बता दें कि आज 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। 

कैराना संसदीय क्षेत्र में आने वाले शामली के डीएम इंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक तेज गर्मी के कारण वीवीपैट मशीनों के सेंसर में गड़बड़ी आ रही है। टेक्निकल अफसर उसे ठीक कर रहे हैं। सोमवार सुबह ईवीएम में खराबी को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। कैराना में आरएलडी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की। बता दें कि ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...