IPL इतिहास में पहली बार 12 अंक वाली टीम पहुंची प्लेऑफ में
स्पोर्ट्स डेस्क — आईपीएल के बारहवें सीजन के लीग चरण का अंत रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स की केकेआर के खिलाफ 9 विकेट से जीत के साथ हुआ।
वहीं हार के साथ ही कोलकाता सफर लीग चरण में ही थम गया। जबकि उनकी हार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वरदान साबित हुई और वो मुंबई, दिल्ली, चेन्नई के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई।
वहीं आईपीएल इतिहास में पहली बार हआ है जब कोई टीम 14 मैच में से केवल 6 में जीत हासिल करके प्लेऑफ में एंट्री करने में सफल रही हो। सनराइजर्स 12 अंक के साथ प्लेऑफ में एंट्री ने आईपीएल 12 में रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले खेले गए 11 सीजन में कोई भी टीम 14 अंक से कम हासिल करके प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी।
इसके अलावा पहली बार लीग चरण के बाद अंक तालिका में पहले और आखिरी टीम के बीच अंक का अंतर सबसे कम है। पहले स्थान पर काबिज मुंबई के 18 और आठवें यानी आखिरी पायदान पर काबिज आरसीबी के 11 अंक हैं। दोनों के प्वाइंट के बीच 7 अंक का अंतर है। ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था।
उधर सात साल के लंबे अंतराल के बाद प्लेऑफ में एंट्री करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी एक रोचक रिकॉर्ड जुड़ गया। 14 मैच में 9 में जीत हासिल करने के बाद वो टॉप टू पोजीशन पर लीग चरण का अंत नहीं कर सकी। ऐसा भी आईपीएल में पहली बार हुआ है।