बारातियों के उत्पात से हॉस्पिटल में मचा कोहराम, डायल-100 की खुली पोल

0 43

लखनऊ–राजधानी में एक हॉस्पिटल में घुसकर बारातियों ने जमकर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान पुलिसिया कार्रवाई पर उस समय गंभीर सवाल उठ गए जब डायल100 ने दो लोगो को मौके से पकड़ने के बाद भी छोड़ दिया। 

Related News
1 of 1,456

पूरा मामला थाना ठाकुरगंज के भुवर पुल के पास का है। यहां कमलादेवी हॉस्पिटल में कुछ बारातियों ने धावा बोल दिया और वहां घुसकर स्टाफ व तीमारदारों की पिटाई करने लगे। इस दौरान बारातियों ने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ भी की। उन्होंने तीमारदारों पर चाकू से हमला कर दिया जिससे आधा दर्जन लोगो को गंभीर चोटें आई हैं। हॉस्पिटल स्टाफ ने एक दबंग को मौके से दौड़कर पकड़ा। हॉस्पिटल स्टाफ ने तत्काल डायल100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगो को मौके से पकड़ भी लिया और कुछ दूर लाने पर डायल100 की पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। 

हालाँकि मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। लेकिन पुलिस की लापरवाही मामले को छिपाती रही और सीसीटीवी विजुअल होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की। हॉस्पिटल स्टाफ ने दबंगो के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।तहरीर लेकर पुलिस ने घायलो को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया है। इस पूरे मामले में पुलिस अपना मौन रवैया बनाये रही और सीओ दुर्गा प्रसाद ने भी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...