लखनऊ: लगातार बढ़ रहे अपराधों पर ठाकुरगंज पुलिस की शानदार कामयाबी

0 74

लखनऊ–डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व एडीसीपी पश्चिम श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर काम कर रहे एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं ठाकुरगंज प्रभारी राज कुमार को मुखबिर की सूचना पर ठाकुरगंज पुलिस द्वारा 06 शातिर चोरों/नकबजनो के गिरोह की गिरफ्तारी कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा ।

Related News
1 of 453

यह भी पढ़ें-70 साल के बुजुर्ग को आशिकी पड़ी महंगी, लड़कियों ने ऐसे सिखाया सबक

अपराधियो के पास से एक स्विफ्ट गाड़ी ओर लगभक 2 लाख रुपये नगद बरामद एवं सोना व चांदी भी बरामद हुई। उसी कड़ी में बेमिसाल सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने 10 मिनट पत्रकारों को संबोधित करते हुए उनके काम की सराहना की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments