कश्मीर में पुलिस दल पर आतंकी हमला, 4 जवान शहीद
श्रीनगर–जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के अरहामा गांव में बुधवार को पुलिस टीम पर आतंकियों के हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी सुरक्षा बलों के हथियार छीनकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर अरहामा में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। इस हमले में पुलिस के चार जवानों को गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। इन चारों जवानों का निधन हो गया। शहीद जवानों के नाम कॉन्स्टेबल इशफाक अहमद मीर, कॉन्स्टेबल जावेद अहमद भट्ट, कॉन्स्टेबल मोहम्मद इकबाल मीर और एसपीओ आदिल मंजूर भट्ट हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
इससे पहले, सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में हिज्बुल के दो शीर्ष आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों की पहचान शीर्ष हिज्बुल कमांडर अल्ताफ अहमद डार उर्फ अल्ताफ कचरू व उसके सहयोगी उमर राशिद के रूप में हुई।