मेरठ में बेखौफ बदमाशों का आतंक, कपड़ा व्यापारी को सरेआम मारी गोली 

0 13

मेरठ — उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया ।दिन दहाडे हुए इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।

वहीं बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। उधर आनन-फानन में व्यापारी को मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। 

Related News
1 of 791

बता दें कि घटना गाना नौचन्दी क्षेत्र के करीमनगर की जहां मेहताब नाम का व्यावारी अपने कपड़े के शोरूम पर साथियों के साथ खाना खा रहा था। तभी दो नकाबपोश बदमाशों ने आकर मेहताब का नाम पूछकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग  शुरु कर दी। इस फायरिंग में मेहताब के पेट में गोली लगी जिससे मेहताब की हालत नाजुक बनी हुई है।

वहीं पुलिस किसी भी आपसी रंजिश के होने से साफ इनकार कर रही है और कई बिंदुओं पर अपनी जांच कर रही है। उधर इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल पसरा हुआ है और पुलिस अपनी छानबीन में जुट गई है।

(रिपोर्ट-अर्जुन टण्डन,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...