प्रतापगढ़ में तेंदुए का आतंक,घर के बाहर बैठे ग्रामीणों पर किया हमला
प्रतापगढ़ – उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में उस वक्त दहशत फैल गई जब एक तेंदुए ने घर के बाहर बैठे ग्रामीणों पर अचानक हमला कर दिया और हमले के बाद घर के अंदार घुसा गया.इस हमले में लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है.जिन्हे इलाहाबाद रेफर कर दिया गया.
दरअसल मामला जिले के बाघराय कोतवाली के रोर गांव का जहां तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का महौल है.बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीण घर के बाहर बैठ कर बाते कर रहे थे.इस दौरान एक तेंदुआ आया और उन पर हमला कर दिया जिसमें तीन लोगो गंभीर रुप से घायल हो गए.वही हमले के बाद तेंदुआ एक घर मे घुसा गया.
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस घर के चारो तरफ भयभीत ग्रामीणों के साथ ही मौजूद है.जबकि वन विभाग की टीम के मौके पर न पहुंचने से लोगो मे आक्रोश व्यप्त है. उधर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जिन्हें डॉक्टरों ने इलाहाबाद रेफर कर दिया है.इस दौरान ग्रामीणों का जमावाडा लग गया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.