एक और एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, बाथरूम में लटकता मिला शव

0 1,847

अभी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड का गम लोग भूल भी नहीं पाए थे की, टीवी जगत से जुड़ी हुई एक और बुरी खबर सामने आई है. एक और सितारे (एक्ट्रेस) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. जिसके बाद तेलुगु टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

ये भी पढ़ें..BMC ने कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ा, सामने आईं तस्वीरें

दरअसल तेलुगु टीवी एक्ट्रेस श्रावणी कोंडापल्ली ने सुसाइड कर लिया है. मंगलवार की रात श्रावणी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उनका शव हैदराबाद के मधुरनगर में उनके घर के बाथरूम की छत से लटकता हुआ पाया गया।

Telugu TV actress KONDAPALLI SHRAVANI commits suicide, harasseD BY  ex-boyfriend तेलुगु टीवी एक्ट्रेस कोंडापल्ली श्रावणी ने की खुदकुशी, पूर्व  प्रेमी पर लगा परेशान करने आरोप ...

परिवार व फैंस शोक शोक में
Related News
1 of 284

उधर अभिनेत्री के निधन की खबर के बाद से उनका परिवार, फैंस और टीवी जगत के सितारे शोक में हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेज दिया गया है और जांच में जुट गई है.

वहीं, श्रावणी के परिवार ने उमके बॉयफ्रेंड वराज रेड्डी पर उत्पीड़न आरोप लगाया हैं. परिजनों का कहना है कि श्रावणी ने परेशान होकर आत्महत्या की हैं. श्रावणी के बॉयफ्रेंड के खिलाफ परिवार ने केस दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...