निकाय चुनाव : वोट के चक्कर में दूसरे प्रत्याशियों को बता रहे हैं बाहरी

0 29

लखनऊ– नगर निगम चुनाव का प्रचार जोर – शोर से चल रहा है। प्रत्याशी एक दूसरे को मात देने के लिए हर दांव आजमाने को तैयार हैं। सबसे नया और आसान चलन प्रत्याशी को बाहरी बताने वाला है।

Related News
1 of 103

जानकीपुरम प्रथम और द्वितीय वॉर्ड में कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने पोस्टर लगाए हैं तो लालबाग के जेसी बोस वॉर्ड में 1989 से कुर्सी पर काबिज नेताजी विरोधियों पर बाहरी होने का दांव आजमा रहे हैं।

जानकीपुरम प्रथम और द्वितीय वॉर्ड में लोगों ने पोस्टर चिपकाकर बाहरी प्रत्याशियों को नहीं चुनने की अपील की है। यह दांव बीजेपी के बागियों ने गढ़ा है। दोनों ही वॉर्डों में प्रत्याशी अगल-बगल के वॉर्डों के हैं। कई इलाकों में इस तरह के पम्फलेट भी बांटे गए हैं। जेसी बोस वॉर्ड में तीन दावेदार हैं। सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे निवर्तमान पार्षद सैय्यद यावर हुसैन रेशू के समर्थक अन्य प्रत्याशियों को बाहरी बता रहे हैं। वह इसके साक्ष्य के तौर पर वोटर लिस्ट की कॉपी भी बांट रहे हैं, जिन्हें इन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फॉर्म के साथ लगाया है। समर्थकों का तर्क है कि बाहरी प्रत्याशी वॉर्ड के लोगों की नहीं सुनेंगे। वहीं इसकी काट के तौर पर प्रत्याशी पार्षद की उम्र का हवाला दे रहे हैं। तर्क है कि 28 साल से पार्षदी कर रहे हैं, लेकिन दिक्कतों को दूर करने में फेल रहे हैं। सरदार पटेल-रामजीलाल नगर, इस्माईलगंज प्रथम में भी दावेदार ऐसे ही दांव चल रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...