गायब किशोर का कुएं में मिला शव फेंका, कुकर्म के बाद हत्या की आशंका

छोटा बंगशपूरा निवासी यूसुफ अंसारी का आठ वर्षीय पुत्र मो0 उजैर बीते गुरुवार से घर से अचानक गायब हो गया था.

0 21

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में दो दिन से गायब बच्चे का शव कुएं में मिलने से सनसनी फ़ैल गयी ।जानकारी होने पर उसकी लाश कुएं से बरामद हुई। पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया।

शव जिस स्थिति में मिला है उससे यही लगता है कि बालक के साथ पहले कुकर्म किया गया, फिर उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंका गया।जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटा बंगशपूरा निवासी यूसुफ अंसारी का आठ वर्षीय पुत्र मो0 उजैर बीते गुरुवार से घर से अचानक गायब हो गया। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन पता ना लगने पर पुलिस को भी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने भी बीती रात पड़ताल की लेकिन उजैर का कोई पता नही चला। आज सुबह कुछ लोगों ने उजैर की चप्पल बड़ा बंगशपुरा में एक अमरूद के बाग में पड़ी देखी। जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी। सूचना पर उपनिरीक्षक बनी सिंह और शहर कोतवाल देवेंद्र दुबे मौके पर पँहुचे।

Related News
1 of 852

तलाश के दौरान उजैर का शव अंधे कुंए में पड़ा मिला, जिससे सनसनी फैल गयी। मृतक के हाथ उसके पैजामे के नाड़े से पीछे की तरफ बांधे गये थे। उसके गले मे रस्सी बंधी हुई थी। उजैर की हत्या के साथ उसके साथ कुकर्म किये जाने की भी आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...