अपने ही बने दुश्मन, जिंदगी और मौत से जूझ रही किशोरी
एटा–कहते है जाको राखे साईंया मार सके न कोय। जी हॉं ऐसा ही मामला एटा मे सामनें आया है। मलावन थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के समीप नहर के किनारे झाड़ियों में जिंदगी और मौत से लड़ रही इस किशोरी को वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा ।
लोगों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी। जिस पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी के गर्दन में लगी गोली और उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पुलिस फौरन उसे जिला अस्पताल लाई जहॉं उसका उपचार किया गया। हैरान कर देने वाली इस घटना में जब किशोरी ने अपनी जान का दुश्मन कोई और नहीं बल्कि अपने ही माता पिता और अपने मामा को बताया तो पुलिस भी हैरान रह गयी। कोतवाली देहात के बारथर गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी निशां की इस हालत का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि उसके अपने ही निकले। जिंदगी और मौत से जूझ रही किशोरी ने मजिस्ट्रेटी बयान में बताया कि कल रात उसकी मॉं पिता अफरोज और मामा इशहाक उसे बाईक पर बैठाकर अलीगढ़ ले जाने की बात कह कर घर से निकले थे तभी मलावन थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित नहर के समीप सुनसान जगह ले जाकर उसे गोली मार दी और उसे मृत समझकर झाड़ियों में फेंककर फरार हो गये।
किशोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसकी नाजुक हालत के चलते उसे अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि बीते शनिवार को गांव के ही आरिफ नाम के शख्श की हत्या में उसका मामा इशहाक शामिल था जिसे लेकर उसने परिजनों को पुलिस को ये बात बताने की बात कही थी। फिलहाल किशोरी के परिजन गांव में ताला लगाकर फरार हो गये है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और पूरी घटना के हर पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
घटना के पीछे कारण चाहे जो भी रहे हो। किशोरी को इस अवस्था में देख हर किसी के दिमाग में यही सवाल कोंध रहा था कि क्या एक मा बाप और उसके अपने उसकी हत्या के लिए ऐसा कदम भी उठा सकते है और अपनी ही बेटी के इस कदर दुश्मन बन जाये कि उसे मौत के घाट उतारने का प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाकर पूरे मामले के जल्द खुलासे की बात कह रही है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)