हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से किशोरी की हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
उत्तर प्रदेश के औरैया से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
उत्तर प्रदेश के औरैया से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से किशोरी झुलस गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सहायल थाना क्षेत्र के अठैसी गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 13 वर्षीय कामिनी पुत्री दिनेश की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि किशोरी छत पर खेल रही थी। तभी मकान की छत से गुजरी बिजली लाइन की चपेट में आ गई थी। किशोरी को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बिजली के तार से झुलसी किशोरी:
मृतका के पिता ने बताया की कई बार विद्युत विभाग को लाइन को दूसरी जगह से लाइन निकालने के लिये कहा गया लेकिन विभाग के अधिकारियों ने सुनावाई नहीं की। मौत की खबर स्वजनों ने सहायल पुलिस को दी। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतका पांच भाई बहनों में सबसे छोटी थी।
हर समय मंडराता है मौत का खतरा:
बिजली विभाग की लापरवाही पर आक्रोश व्याप्त है। गांव में कई मकान के ऊपर से लाइन निकली है। हर समय खतरा मंडराता रहता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्द लाइन न शिफ्ट की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..प्यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)