पांच साल में इतने करोड़ बढ़ गई मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर की संपत्ति
लखनऊ — लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत हो चुकी और प्रथम चरण का मदतान भी सम्पन्न हो चुका है।अब अगले चरण के मदतान के लिए सभी पार्टियों अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है।
इस कडी में भाजपा नेता कौशल किशोर ने लखनऊ के मोहनलालगंज लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके द्वारा दिए गए एफिडेविट से पता चलता है कि उनकी सम्पति पिछले 5 सालों में 2.99 करोड़ का इजाफा हुआ है।
दरअसल मंगलवार को नामांकन दाखिल करते हुए कौशल किशोर ने अपनी व पत्नी की चल संपत्ति के बतौर 63.39 लाख की राशि दर्शाई है। इसमें उनके पास चल संपत्ति के बतौर 37.97 लाख और मलिहाबाद से विधायक पत्नी के पास 37.13 लाख की चल संपत्ति दर्शाई गई है। इसमें एक स्कार्पियो व एक इनोवा क्रिस्टा सहित पत्नी के पास 2.45 लाख के गहने व 22 हजार मूल्य की चांदी भी शामिल है।
जबकि अचल संपत्ति के बतौर कौशल किशोर ने इस बार अपने व पत्नी के स्वामित्व वाली घोषित भू संपत्ति की कीमत 4.79 करोड़ दर्शाई है। इसमें कौशल के स्वामित्व में 3.59 करोड़ और पत्नी के स्वामित्व में 1.20 करोड़ की भू संपत्ति के बतौर जमीन, कृषि भूमि व भवन शामिल हैं। जबकि पांच साल पहले घोषित शपथपत्र में कौशल किशोर ने अपनी अचल संपत्ति की कीमत 1.80 करोड़ बताई थी। इस तरह पांच साल में उनकी अचल संपत्ति में 2.99 करोड़ का बड़ा इजाफा हुआ।
मोहनलालगंज से सांसद रहे कौशल किशोर के खिलाफ धारा 171च आईपीसी, धारा 188 आईपीसी के तहत दो वाद कोर्ट में विचाराधीन चल रहे हैं। किसी भी मामले में उन्हें दोषसिद्ध नहीं माना गया है। कौशल किशोर ने इंटर तक पढ़ाई पूरी की है जबकि स्नातक की पढ़ाई बीच में ही अधूरी छोड़ दी।