लखनऊः…जब बिना रोके ठीक कर दी गई मेट्रो की तकनीकी समस्या

0 31

लखनऊ–ओएचई इन्सुलेटर में ट्रिपिंग के कारण आलमबाग और ट्रांसपोर्ट नगर के बीच लखनऊ मेट्रो ट्रेन सेवाएं कल दोपहर के समय तकनीकी कारणों से प्रभावित रहीं।

Related News
1 of 981

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की आवाजाही को विनियमित किया गया ताकि मुंशीपुलिया से आलमबाग के बीच सामान्य परिचालन सेवाएं सुचारू रूप से जारी रखी जा सकें। इसके चलते, इस दौरान मुंशीपुलिया से सीसीएस एयरपोर्ट को जाने वाली हर तीसरी ट्रेन आलमबाग से वापस मोड़ ली गई। इस वजह से जहां मुंशीपुलिया से आलमबाग के बीच ट्रेनें 6 मिनट के नियमित अंतराल पर उपलब्ध रहीं, वहीं आलमबाग से आगे सीसीएस एयरपोर्ट तक ये 12 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध कराई गईं। ट्रेनों की आवाजाही को केवल चार मिनट के लिए ही रोका गया।

इस दौरान यात्रियों को ट्रेनों की आवाजाही के बारे में नियमित रूप से अवगत कराया गया और प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए पर्याप्त कर्मचारी भी नियुक्त किए गए। मेट्रो की पूरी टीम ने प्रतिकूल मौसम और भारी बारिश के बीच अत्यंत कम समय में त्वरित कार्रवाई करते हुए वस्तुस्थिति को सामान्य करने में सफलता पाई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...
busty ebony ts pounding studs asshole.anal sex

 

 

शहर  चुने 

Lucknow
अन्य शहर