कानपुरः टेनरियों की बिजली काटने पहुंचीं टीमें, जानवरों की चर्बी लदे ट्रकों से हाईवे किया जाम

0 36

कानपुर–जिलाधिकारी के आदेश पर 225 टेनरियों की आज बिजली काटी जानी थी, जिसके लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर डीएम ने 5 टीमे भी बनाई थी।

टीमो के आने की सूचना पर टेनरी के मालिकों ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर जाजमऊ चौराहा और जाजमऊ पुल को दोनों ओर से जानवरों की चर्बी और खाल लदे ट्रको से जाम कर दिया है, जिससे इलाके में भीषण दुर्गन्ध फैल रही है।

Related News
1 of 1,456

भीड़ ने कानपुर लखनऊ हाईवे पर यातायात रोक दिया। वही दूसरी टुकड़ी ने विश्वकर्मा द्वार के पास फ्लाईओवर का भी यातायात बंद करा दिया। जिससे राजमार्ग पर वाहनों की कतारें लग गई। बवाल बढ़ता देख कर 15 थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। विधायक सोहेल अंसारी भी समर्थकों संग पहुंचे। बाद में पीएसी भी बुलाई गई। अभी हंगामा चल रहा है। वहीं फ्लाईओवर पर लालबंगला और नीचे जेके प्रथम चौराहे तक वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। वाहनों के अंदर बैठे लोग तेज धूप व गर्मी से बिलबिला रहे हैं। इसमें स्कूली बच्चों के साथ ही तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं भी हैं। 

उधर टेनरी संचालकों ने जाजमऊ चुंगी में ही ओवरब्रिज के नीचे नमाज अदा की।

बता दें कि बंदी के बाद भी टेनरियों का पानी गंगा में जाने से यूपीपीसीबी ने 225 टेनरियों की बिजली काटने का आदेश दिया है।

(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...