एक दशक बाद आयरलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
स्पोर्ट्स डेस्क— भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के खत्म बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना था लेकिन अब इस दौरे से पहले टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर जाएगी.
भारतीय टीम जून के अंत में आयरलैंड के दौर पर जाएगी जहां वो दो टी-20 मैचों की छोटी सीरीज खेलेगी.इसी के साथ ही 10 साल बाद आयरलैंड में कदम रखेगी टीम इंडिया.
बता दें कि एक दशक बाद भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड का दौरा करेगी. इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर दी. भारतीय टीम इसके बाद जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. जहां तीन टी 20,तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज खेलेगी.
गौरतलब है कि भारत ने आखिरी बार 2007 में आयरलैंड का दौरा किया था. वह अब 10 साल के अंतराल के बाद आयरलैंड की जमीन पर कदम रखेगी और 27 और 29 जून को डबलिन में टी-20 मैच खेलेगी.
दरअसल बीसीसीआई ने एक बयान में कहा है, “भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में इंग्लैंड दौरे से पहले दो टी-20 मैच खेलने के लिए आयरलैंड जाएगी. जहां दो टी-20 मैच खेले जाएंगे.बता दें कि भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अभी तक सिर्फ एक ही टी-20 मैच खेला वो भी 2009 टी-20 विश्व कप में.