वनडे मैच में टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, जीत का जश्न मनाते हए खिलाड़ियों का वीडियो हो रहा वायरल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने शिखर धवन की अगुवाई में मंगलवार को 2-1 से शानदार जीत हासिल की।

0 187

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने शिखर धवन की अगुवाई में मंगलवार को 2-1 से शानदार जीत हासिल की। वहीं तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 99 रन पर आउट हो गई। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19।1 ओवर में 7 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली। वहीं जीत के बाद शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने ड्रेसिंग रूम में मशहूर गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही है। बता दें कि इस वीडियो को भारतीय टीम के हेड कोच बने वीवीएस लक्ष्मण ने शेयर की है।

शिखर धवन की टीम का डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल:

इस वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय टीम के हेड कोच लक्ष्मण ने लिखा, ‘शिखर धवन टीम की अगुवाई करते हुए, ना सिर्फ फील्ड पर बल्कि फील्ड से बाहर भी। लड़कों के बीच गजब का भाई-चारा। बोलो तारा रा रा देखकर मजा आ गया।

Related News
1 of 325

धवन ने इस जश्न का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है, ‘जीत के बोलो तारा रा रा। किया है। जिसमें वो और टीम के अन्य खिलाड़ी बोलो तारा रा रा पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही गाना शुरू होता है, डांस के लिए तैयार सभी खिलाड़ी एक्शन में आते हैं और एनर्जी से लबरेज हो जाते हैं। फिर सब इस डांस में मदमस्त हो जाते हैं। धवन के साथ साथ मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन समेत सभी खिलाड़ी जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो को क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...