यूपी बोर्ड: मूल्यांकन बहिष्कार के चलते डेढ़ सौ शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी

0 19

हरदोई–जिले में कई दिनों से धरने पर बैठे वित्तविहीन शिक्षकों ने मांगे ना पूरी होने पर गिरफ्तारी दी है। यह वित्तविहीन शिक्षक मूल्यांकन का बहिष्कार कर कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते आज शिक्षक नेता व एमएलसी उमेश द्विवेदी के नेतृत्व में शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी है।

Related News
1 of 1,456

लगभग डेढ़ सौ की संख्या में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने पुलिस लाइन में गिरफ्तारी दी है या शिक्षक योगी और मोदी हाय हाय के नारे लगाते हुए पुलिस लाइन में दिखाए गए हैं। शिक्षक नेता व शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाएंगी तब तक उनका उग्र प्रदर्शन जारी रहेगा और वह सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। हरदोई के जीआईसी में चल रहा वित्तविहीन शिक्षकों का या धरना प्रदर्शन आज कई दिनों से जारी है, जिसके चलते इन शिक्षकों ने अपना मुंडन भी कराया है। आज शिक्षक नेता व एमएलसी उमेश द्विवेदी की अगुवाई में करीब डेढ़ सौ की संख्या में शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी है।

शिक्षक नेता उमेश द्विवेदी का कहना है कि आगामी चुनाव में शिक्षकों के साथ किया जा रहा है या सौतेलापन सरकार को पता चलेगा सरकार वित्तविहीन शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। इसीलिए उन्होंने मूल्यांकन बहिष्कार किया है पिछली सरकार वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दे रही थी। इस सरकार ने बिना कोई कारण बताए मानदेय काट दिया जिसके कारण या वित्तविहीन शिक्षक आंदोलित हैं। आज यहां वित्तविहीन शिक्षक मूल्यांकन बहिष्कार में इकट्ठे थे करीब डेढ़ सौ लोगों को गिरफ्तार करके प्रशासन पुलिस लाइन लाया है और जेल भेजने की कार्यवाही कर रहा है। शिक्षकों की मांगे हैं कि जितना पिछली सरकार मानदेय दे रही थी। इस सरकार को उससे बड़ा कर देना चाहिए इसीलिए बहिष्कार जारी है। 

(रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी , हरदोई ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...