लॉकडाउन के चलते शिक्षिका ने 17वीं मंजिल से लगाई छलांग

0 113

नोएडा के सेक्टर 78 में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब यहां स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली एक शिक्षिका (Teacher) ने शनिवार को 17वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस की माने तो महिला लॉकडाउन के चलते मानसिक तनाव में थी.

ये भी पढ़ें..Lockdown 2.0 के बीच आज से खुलेंगी सभी दुकानें, इन पर पबंदी

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू द्वितीय सोसाइटी के एफ-ब्लाक में रहने वाली 35 वर्षीय भगवती बिष्ट ने शनिवार सुबह 4 बजे के करीब अपनी सोसाइटी की 17वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा कि महिला दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका (Teacher) थीं. उनके पति का मेडिकल का कारोबार है.

टिक-टॉक पर नहीं मिले लाइक की आत्महत्या..

बता दें कि इससे पहले 17 अप्रैल को नोएडा में ही टिक-टॉक वीडियो पर लाइक न मिलने से परेशान एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने बताया कि सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में चांद मस्जिद के पास रहने वाला इकबाल (18 वर्ष) टिक-टॉक वीडियो बनाकर अपलोड किया करता था. कुछ दिनों से उसके टिक-टॉक वीडियो को लाइक नहीं मिलने से वह काफी परेशान था.

ये भी पढ़ें..बुलंदशहरः दरोगा ने दरोगा की गोली मारकर की हत्या

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...