सवाल का जवाब न देने पर शिक्षक ने कक्षा 1 के दलित छात्र को पटका,हालत नाजुक

0 18

कानपुर देहात–कानपुर देहात में ऎसी सनसनीखेज़ वारदात सामने आयी है जिसेसे आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल कक्षा 1 में पढ़ने वाले दलित छात्र से टीचर ने सवाल पूछा । मासूम बच्चा उस सवाल का जवाब नही दे पाया । जिसके बाद ज़ालिम टीचर ने आवेश में आकर उस दलित मासूम बच्चे को ज़मीन पर उठा कर पटक दिया।

समाज को शर्मसार कर देने वाली घटना कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के सूरजपुर गाँव की है जहा कक्षा एक में पढ़ने वाला दलित छात्र अंशु अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है ।दरअसल अंशु राजाराम इंटर कालेज में कक्षा 1 में पढता था ।रोज़ाना की तरह अंशु के पिता नरेश ने अपने लख्ते जिगर को तैयार कर स्कूल भेजा, लेकिन अंशु जब स्कूल से वापस लौटा तो लहूलुहान था क्योंकि स्कूल में उसको जमकर मारा पीटा गया था । अंशु को उसके टीचर ने उठा कर ज़मीन पर पटक दिया था । बता दें स्कूल के टीचर विजय नारायण ने दलित मासूम छात्र अंशु से सवाल पूछा लेकिन अंशु उस सवाल का जवाब नही दे पाया । जिसके बाद ज़ालिम टीचर विजय नारायण ने उस मासूम को जमकर मारापीटा । इतना ही नहीं ज़ालिम टीचर विजय नारायण ने खौफ की वो इबारत लिखी की उससे स्कूल में पढ़ने वाले तमाम बच्चे ख़ौफ़ज़दा हो गए ।विजय नारायण ने अंशु को उठा कर ज़मीन पर पटक दिया । अंशु 15 दिन से अस्पताल में भर्ती है जहा उसकी हालत नाज़ुक बनी हुयी है । घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ एस सी एस टी ऐक्ट के साथ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।

Related News
1 of 791

वही कालेज के प्रबंधक इसे एस सी एस टी ऐक्ट का दुरूपयोग बताते हुए कह रहे है की ऎसी कोई घटना कालेज में हुयी नहीं अंशु कही बाहर गिरा है या फिर उसे बाहर किसी ने मारा है ।ये सब साज़िश है ।उनसे पैसे लेने की इसी वजह से ये सब हो रहा है। उनका कहना है की वो निर्दोष है उन्हें फसाया गया है ।वो सत्य का साथ देंगे वो पैसे नही देंगे क्योंकि वो निर्दोष है भले ही उन्हें जेल जाना पड़ जाए ।

अंशू के पिता पेशे से किसान है उनकी माली हालत ठीक नही है। लिहाज़ा वो अपने बच्चे का इलाज प्राइवेट अस्पताल में नही करा सकते। पहले अंशु का इलाज कानपुर देहात के जिला अस्पताल में चला लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नही हुआ तो अंशु को कानपुर के उर्सिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहा उसका उपचार किया जा रहा है ।डाक्टर की माने तो अंशु की जांघ में चोट है ।उसके जांघ के अंदर का मॉस फट गया है और उसे इंफेक्शन हो गया है इलाज किया जा रहा है ।

राजाराम इंटर कालेज मे टीचर की पिटाई से गंभीर रूप से हुए घायल अंशू की बड़ी बहन भी पढ़ती है वो भी ख़ौफ़ज़दा है ।उसे भी अब कालेज जाने में डर लग रहा है और वो मार की खौफ और डर से कह रही है की अगर ऐसे ही रहा तो वो कालेज जाना बंद कर देगी ।

(रिपोर्ट-संजय कुमार, कानपुर देहात)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...