दबंगों ने शिक्षक दंपत्ति से मारपीट कर की फायरिंग, वीडियो वायरल
हाथरस–यूपी के हाथरस जिले में दबंगो की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है। बेखौफ दबंग हाथो में हथियार लेकर सरेआम शिक्षक दम्पति के साथ मारपीट करते हुये लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर गोली मारने के लिए घर के अंदर घुसने का प्रयास किया है।
दबंगो ने अपने ही पडोसी शिक्षक दंपति को घर मे घुसकर पीटा। दबंग पड़ोसी हाथों में रिवॉल्वर और डंडे लेकर दंपति को मारने दौडे। शिक्षक दम्पति ने घर के अंदर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई और आरोपियों का वीडियो बनाया। दबंग हवाई फायरिंग करते हुए खुलेआम हाथो में रिवॉल्वर लेकर गोली मारने की धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शिक्षक दंपति परिवार दबंगो के डर से घर के अंदर कैद होने को मजबूर हो गये। बच्चों को लेकर झगड़ा हुआ था। वही पीड़ित शिक्षक दम्पति ने सदर कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिख मामले की जाँच में जुट गई। पीड़ित दम्पति सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला धन सिंह में बाँके बिहार कॉलोनी का रहने वाला है।
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी डरा हुआ है। वही पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस घटना में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर दी गई और रिवॉल्वर भी जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)