बंद होने की कगार पर टाटा की ‘लखटकिया कार’

0 21

न्यूज डेस्क– देश में बतौर लखटकिया कार दस्तक देने वाली सबसे छोटी और सबसे सस्ती कार टाटा नैनो के बंद होने के संकेत मिल रहे हैं। इस कार की कीमत बाद में बढ़ा दी गई लेकिन इसके बाद भी इसकी चर्चा में कोई कमी नहीं आई। यह रतन टाटा की ‘ड्रीम कार’ भी कही जाती है। इसे लॉन्च हुए नौ साल बीत चुके हैं और इसके अपडेटेड मॉडल्स भी आए हैं। 

Related News
1 of 1,068

रतन टाटा का सपना कही जाने वाली इस कार की घरेलू बाजार में बीते महीने केवल तीन गाड़ियां बिकी हैं। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि जून महीने में उसने नैनो का कोई निर्यात नहीं किया। जून 2018 में केवल एक नैनो बनी। जून 2017 में यह संख्या 275 रही थी। वहीं जून में तीन नैनो बिकीं जबकि एक साल पहले यह संख्या 167 रही थी।

क्या कंपनी नैनो का निर्माण रोकने जा रही है। यह पूछे जाने पर टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि मौजूदा प्रारूप में नैनो 2019 के बाद जारी नहीं रह सकती। हमें नए निवेश की जरूरत हो सकती है। इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।’’  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...