तंत्र-मंत्र और राजनीति ने ली मासूम की जान

मृतक मासूम को बंधक बनाकर लाठी डंडों से की पिटाई, साजिश में पत्रकार और डॉक्टर भी शामिल

0 44

मेरठ — कहते हैं इश्क़ और जंग में सब कुछ जायज होता है। लेकिन अब तो राजनीति में भी सब कुछ जायज होने लगा है राजनीति चाहे गाँव के गलियारों की या फ़िर पूरे देश की….

जी हां ऐसा ही मामला मेरठ से सामने आया है। जहाँ गांव की प्रधानी की राजनीति को लेकर एक छात्रा को मोहरा बनाया गया। छात्रा के ऊपर राजनीति करने वाले दो पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाए। अब जब मामला खुल कर आया सामने आया तो सुनने वाले की भी रूह काँप जाएगी। क्योंकि इस राजनीति रंजिश में छात्रा को अपनी जान गवाने में मजबूर होना पड़ा। यानी छात्रा ने फाँसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। सुसाइड की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे । आपको बताते हैं राजनीति और तंत्र-मंत्र का कैसा रहा ताना-बाना, क्यों किया छात्रा ने सुसाइड।

 65 वर्षीय बुजुर्ग पर लगा रेप का आरोप 

बता दें बीती 12 फरवरी को मेरठ के थाना मवाना इलाके के कॉल गांव में एक नाबालिग छात्रा ने घर में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मृतक छात्रा का बृजपाल नाम के 65 वर्षीय बुजुर्ग ने रेप किया था और जिसके बाद मृतिका के पिता को आरोपियों ने अपने परिचितों के घर बुलाकर पंचायत में जूते भी मारे थे। दोनों ही मामलों में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी जिस से आहत होकर छात्रा ने सुसाइड कर लिया था।

मासूम को बंधक बनाकर लाठी डंडों से की पिटाई

Related News
1 of 820

इस मामले को पुलिस ने काफी गंभीरता से लेते हुए मौके पर फोरेंसिक जांच करानी शुरू कर दी उसके बाद साइबर टीम सहित कई टीमों को मामले की जांच में लगा दिया गया। लेकिन जब पुलिस के हाथ मृतका का मोबाइल लगा दो मोबाइल ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। मृतिका के मोबाइल की ऑडियो रिकॉर्डिंग और कॉल डिटेल्स से यह पता लगा कि मृतिका को आरोपी ब्रजपाल के खिलाफ झूठा बयान दिए जाने के लिए उसके ताऊ उस पर दबाव बना रहे हैं। जबकि पीड़िता के मेडिकल परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया कि मृतका को सहारनपुर में घर के अंदर बंधक बनाकर लाठी डंडों से पिटाई तक की गई थी और एक कथित चिकित्सक से भी उस पर मानसिक दबाव बनाने के लिए उसको गलत दवाइयां खिलाई जा रही थी।

तंत्र मंत्र और जादू टोने से मानसिक रूप से किया प्रताड़ित 

इतना ही नहीं हैवानियत की हद तो तब हो गई जब छात्रा को तांत्रिक द्वारा तंत्र मंत्र और जादू टोने से भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। यह सब सिर्फ गांव की प्रधानी की रंजिश को लेकर मृतिका के ताऊ द्वारा किया जा रहा था । और इस सडयंत्र में ताऊ के साथ स्थानीय तथाकथित पत्रकार, डॉक्टर और एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल था। बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा ने पहले भी कई बार इन लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की थी।

पत्रकार और डॉक्टर भी साजिश में शामिल

मेरठ पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा कर दिया है । इस मामले में परिजनों को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी माना गया । इसके अलावा एक कथित पत्रकार और एक झोलाछाप डॉक्टर को भी साजिश का आरोपी मानकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अब तक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है । जबकि गांव में जाकर परिजनों को भड़काने, गांव का माहौल खराब करने और सरकार और पुलिस को बदनाम करने के मामले में सपा नेता अतुल प्रधान पर भी पुलिस ने तस्करा डाल दिया है।

(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...