बिना अनुमति दाढ़ी रखने वाले दरोगा पर बड़ी कार्रवाई, SP ने किया निलंबित
एसपी ने दरोगा इंतसार को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी. साथ ही उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा था, लेकिन दरोगा इंतसार अली एसपी के आदेश की अनदेखी करते हुए पिछले कई महीनों से दाढ़ी रख रहे थे.