यूपी पुलिस विभाग में तैनात सिपाही (soldier) की अचानक हुई मौत से हड़कंप मच गया. मृतक सिपाही लव कुमार 2011 बैच का था. मृतक सिपाही फतेहगढ़ पुलिस लाइन में तैनात था.
थरियांव थानाक्षेत्र के सीतापुर मोड़ पर तब हुआ जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर और सिपाही (Constable) की बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिपाही बाइक से उछल कर दूर जा गिरा और बेहोश हो गया।
कानपुर देहात थाना भोगनीपुर की चौकी अमरौधा जनपद कानपुर देहात में नियुक्त मेहनती और कर्मठ आरक्षी (Constable) राज नन्दन सिंह की जालौन बार्डर पर बैरियर ड्यूटी के मृत्यु हो गयी।