यूपी के बरेली स्थित रबर फैक्ट्री में 15 महीने से रह रही बाघिन ‘शर्मीली’ को आखिरकार वन विभाग की टीम न पकड़ ही लिया। एक दिन पूर्व बाघिन को टीम ने घेर लिया था।
रसूलपुर दरेहटा गांव निवासी एक ग्रामीण के धान के खेत में अजगर पहुंच गया। अजगर ने सियार को जिंदा निगल लिया। सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने मौके का मुआयना किया है। घटना की पुष्टि की है।
पुलिस की मिलीभगत के चलते हरी भरी बाग का कटान बेधडक जारी है इससे वनाधिकारी दक्षिण खीरी भी अच्छी तरह से वाकिफ है जब रक्षक ही भक्षक बनकर हरियाली का सफाया कराए तब कार्रवाई की बात तो बेमानी है।