फिर दहला काबुल Airport, एंट्री गेट के पास हुई धुआंधार फायरिंग
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद यहां के हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे है. काबुल में दो दिन पहले हुए बम धकाके बाद एक फिर काबुल एयरपोर्ट दहल उठा. शनिवार को काबुल एयरपोर्ट के सार फिर गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी.