क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी बन व्यापारी का किया अपहरण, लुटे 10 लाख
नानपारा-रुपईडीहा मार्ग पर स्थित हांड़ा बसेहरी गांव के निकट नहर पुल के पास अचानक एक इनोवा ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया। इनोवा से उतरे चार लोगों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी होने की बात कहकर गाड़ी की चाबी और मोबाइल ले लिया। इसके बाद कार की तलाशी…