लखनऊःइस बार गणतंत्र दिवस पर सबसे आगे रहेगी ये झांकी, जानें पूरा क्रम

0 263

लखनऊ–26 जनवरी को निकलने वाली परेड में शामिल होने वाली विभिन्न विभागों और स्कूलों की झांकियों के क्रम एलडीए में हुई लॉटरी में तय हो गए हैं।

गणतंत्र दिवस के मौके पर झांकियों की परेड में सबसे आगे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और सबसे पीछे सिटी मांटेसरी स्कूल की झांकी होगी। नोडल एजेंसी एलडीए की झांकी तीसरे नंबर पर चलेगी।

इस क्रम में निकलेंगी झाकियांः

1- सूचना एवं जन संपर्क विभाग

2-इंदिरागांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

3- लखनऊ विकास प्राधिकरण

4- गंगा सफाई अभियान नगर विकास विभाग

5- कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी

6- उत्तर प्रदेश परिवहन

Related News
1 of 1,031

7- उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण

8- अमीनाबाद इंटर कॉलेज

9- समाज कल्याण विभाग

10- उप्र सिंधी अकादमी

11- लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज

12- जीवीकेईएमआरआइ (108, 102)

13- उप्र भारत स्काउट और गाइड, 14- इरम एजुकेशनल सोसाइटी,

15- उ.प्र. वन विभाग

16- उ.प्र. संस्कृत संस्थान

17- सिटी मांटेसरी स्कूल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...