टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का काउंटडाउन शुरू, भारत- पाकिस्तान एक ही ग्रुप में…

टूर्नामेंट के मुकाबले यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने हैं. कुल 16 टीमें उतर रही हैं.

0 270

ICC ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप घोषित कर दिया हैं. ICC ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में जगह दी है. यानी ग्रुप मुकाबले के बाद नॉकआउट में भी दोनों के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है. जबकि डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को दूसरे ग्रुप में रखा गया है. टूर्नामेंट के मुकाबले यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने हैं. कुल 16 टीमें उतर रही हैं.

ये भी पढ़ें..शादी का झांसा देकर 15 साल तक करता रहा महिला का शारीरिक शोषण, अश्लील वीडियो भी बनाया…

टी20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ”ग्रुप का ऐलान होने के बाद अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो गया है. ऐसा कुछ भी नहीं है जो दो समूहों को अलग करता है, क्योंकि दोनों पक्ष मजूबत टीमों वाले हैं, जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा वाले हैं. रोमांचक टी20 प्रारूप अपने आश्चर्यों के लिए जाना जाता है और हम भी इसके लिए तैयार हैं.

वहीं BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के साथ ओमान को वर्ल्ड क्रिकेट के दायरे में लाना अच्छा है. इससे कई युवा खिलाड़ियों को खेल में रुचि लेने में मदद मिलेगी. हम जानते हैं कि यह दुनिया के इस हिस्से में एक विश्व स्तरीय आयोजन होगा.’

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए वेन्यू दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी में शेख जायेद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड हैं. टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.

ICC टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप…

राउंड 1

Related News
1 of 325

ग्रुप ए: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामबिया

ग्रुप बी: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुआ न्यू गिनी, ओमान

सुपर 12

ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1, बी2

ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बी1, ए2

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...