NDvSA दूसरा टी-20ः डुमिनी-क्लासेन की तूफानी पारियों से जीता अफ्रीका

0 10

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को सेंचुरियन में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (69) और कप्तान जेपी डुमिनी (64) की आतिशी पारियों की बदौलत 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

भारत की ओर से दिए गए 189 रन के लक्ष्य को अफ्रीका ने 8 गेंद शेष रहते हुए 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस तरह अफ्रीका ने सीरीज को 1-1 से बराबर करा दिया। सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। बेहतरीन पारी के लिए क्लासेन को मैन ऑफ दा मैच चुना गया।

Related News
1 of 164

हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शूरूअात भी ज्यादा अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज स्मुट्स महज 2 रन बनाकर उनादकर की बॉल पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान डूमिनी ने हेंडि्रक्स 26 के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 38 रन के कुल स्कोर पर हेंडि्रक्स भी ठाकुर की बॉल पर पंड्या को कैच थमाकर चलते बने।

इसके बाद बल्लेबाजी पर आए विकेटकीपर क्लासेन ने महज 30 बॉल में ही 7 छक्के व तीन चौकों की मदद से 69 रन की तूफानी पारी खेलते हुए भारत के हाथों से जीत छीन ली। अफ्रीका के कुल 131 रन के स्कोर पर उनादकद ने क्लासेन को धोनी के हाथों तथा कुछ देर बाद पंड्या ने मिलर 5 को ठाकुर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को लगातार दो सफलता दिलाई, लेकिन कप्तान डूमिनी ने बेहरदीन 16 के साथ टीम को जीत दिला दी। अंतिम 12 बॉल पर अफ्रीका को 16 रन की जरूरत थी, लेकिन डूमिनी ने उनादकद के ओवर की शुरू की चार गेंदों में ही दो शानदार छक्कों की मदद से टीम को जीत दिला दी।

भारत की ओर से उनादकद ने दो तथा पंड़या व ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले भारत ने मनीष पांडे नाबाद 79, धोनी नाबाद 52, रैना 31 तथा धवन के 24 रनों की बदौलत 20 ओवर में 188 रन का स्कोर खड़ा किया था। अफ्रीका की ओर से डाला ने दो, डूमिनी व फेहलुकवायो ने एक-एक विकेट लिया था।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...