पाक सीमा पर दिखेगी भारतीय सेना की ‘भीष्म’ ताकत

0 36

न्यूज डेस्क– भारतीय सेना अपने बेड़े में रूसी मूल के टी-90 भीष्म टैंक को शामिल करेगी। नए टी-90 टैंक अपग्रेडेड होंगे और इन्हें भारत में ही बनाया जाएगा। पाकिस्तान भी रूस के साथ लगभग 360 ऐसे ही टैंक हासिल करने के लिए एक समझौते पर चर्चा कर रहा है।

Related News
1 of 1,062

भारतीय सेना के बेड़े में 464 अतिरिक्त टी-90 ‘भीष्म’ टैंक शामिल होंगे। भारत सरकार ने इसके लिए रूस से 13,448 करोड़ रुपये का रक्षा सौदा किया है। ये सभी टैंक साल 2022-2026 तक सेना को मिल जाएंगे। बता दें कि सेना के 67 बख्तरबंद रेजिमेंट में पहले से ही 1,070 टी-90 टैंक, 124 अर्जुन और 2,400 पुराने टी-72 टैंक मौजूद हैं। शुरुआती 657 टी-90 टैंक 2001 से रूस से 8,525 करोड़ रुपये में इंपोर्ट किए गए थे। अन्य 1000 टैंकों का लाइसेंस लेने के बाद इन्हें एचवीएफ ने रशियन किट से बनाया है। 

भारत ने पहले से ही अपने टी-90 टैंकों के लिए अतिरिक्त लेजर-गाइडेड इन्वार मिसाइल और 125 मिमी APFSDS (आर्मपियरिंग फिन-स्टेबलाइज्ड डिसाइडिंग सॉबट) गोला-बारूद की खरीद की है। हालांकि, सेना का फ्यूचर रेडी लड़ाकू वाहन (FRCV) प्रोजेक्ट अभी शुरू नहीं हुआ है। इसके तहत पुराने टी-72 टैंकों को बदलने के लिए रणनीतिक साझेदारी नीति के तहत शुरुआत में 1,770 एफआरसीवी बनाए जाएंगे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...