सिडनी टेस्‍ट: भारत की दमदार शुरुआत, पुजारा ने ठोका शतक,स्कोर 300 के पार

0 15

स्पोेर्ट्स डेस्क –भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा की शानदार शतकीय पारी के दम पर भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया और स्टंप्स तक 4 विकेट गंवाकर 303 रन बना लिए है।पुजारा 130* और हनुमा विहारी 39* रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। मेहमान टीम को पहला झटका लोकेश राहुल (9) के तौर पर लगा। इसके बाद मंयक अग्रवाल (77) और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर टीम को लड़खड़ाने से बचाया। पहले सत्र में टिककर बल्लेबाजी करने वाले मयंक दूसरे सत्र में 126 के स्कोर पर अपने विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 112 गेंदों की पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए।

तीसरे सत्र में भारत के दो विकेट गिरे। मयंक के आउट होने के बाद पुजारा ने विराट कोहली (23) के साथ मिलकर टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। कोहली का विकेट 180 के स्कोर पर गिरा। भारत की ओर से चौथे आउट होने वाले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (18) रहे। वह 228 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद पुजारा ने हनुमा के साथ मोर्चा संभाला और टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। 

Related News
1 of 270

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए इसके अलावा मिशेल स्टार्क और नाथन ल्योन को 1-1 विकेट मिला। टीम इंडिया इस टेस्ट में 2-1 की बढ़त लेकर उतरी है और अगर वो सिडनी फतह करने में सफल रही तो टेस्ट इतिहास में वो ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सबसे लंबे प्रारूप की सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय टीम बन जाएगी।

चौथे टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलियाई टीमः टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शान मार्श, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन और पीटर हैंड्सकोम्ब।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...