मंत्री स्वाती सिंह ने व्यापार मण्डल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
लखनऊ — राजधानी लखनऊ के बिजनौर रोड स्थित माँ वैष्णव काम्प्लेक्स , पृथ्वी नगर औरंगाबाद में सोमवार अखण्ड रामायण पाठ के उपरान्त श्री विश्वकर्मा जी महाराज की पूजा के उपरान्त मुख्य अतिथि के रूप में पधारी उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने अमर शहिद पथ व्यापार मण्डल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
इस मौके पर स्थानीय सांसद कौशल किशोर बतौर विशिष्ठ अतिथ मौजूद रहे । विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद सांसाद कौशल किशोर ने कहा कि जीएसटी को लेकर देश में भ्रम फैलाया जा रहा है जिससे आम नागरिक व व्यापारी भ्रमित हो रहें है । उन्होंने कहा कि भाजपा आम लोगों की सरकार है । सांसद ने बताया कि सरकार किसानों , व्यापारियों व आम लोगों के हित में काम कर रही है और जीएसटी को लेकर सरकार बहुत ही जागरूक है और जरूरत पड़ी भविष्य में जीएसटी में और भी सुधार किये जाएंगे ।
कौशल किशोर ने व्यापारियों के हित में व्यापार मंडल के लाभ व गुणों का भी व्याख्यान किया । इस अवसर पर अमर सिंह यादव को बतौर अध्यक्ष , प्रमोद शुक्ल , शमीम अहमद , अशोक जायसवाल , अतुल वर्मा को उपाध्यक्ष , रामू तिवारी को महामंत्री , मुकेश त्रिपाठी को मंत्री , शिवदास मिश्र को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई । नीरज सिंह के कंधे पर अमर शहीद पथ व्यापार मंडल के संरक्षक पद की जिम्मेदारी सौपी गई । इस अवसर पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि समेत आए हुए समस्त अतिथियों को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत्त किया ।
(रिपोर्ट- अंशुमान दुबे,लखनऊ)