स्वामी प्रसाद मौर्या ने पीएम मोदी-योगी को लेकर दिया विवादित बयान, जानें क्या कहा
भाजपा छोड़ सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या ने योगी और पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक नेताओं के बीच सियासी जंग जारी है। हाल ही में भाजपा छोड़ सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या ने योगी और पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। दरअसल, पीएम मोदी के अहमदाबाद ब्लास्ट वाले बयान पर मौर्या ने कहा कि, अगर आतंकवादी अभी भी जिंदा घूम रहे हैं तो योगी-मोदी को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए।’
स्वामी प्रसाद मौर्या के मोदी-योगी को लेकर बिगड़े बोल:
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्या इस समय भाजपा का साथ छोड़कर सपा के स्टार प्रचारक के रूप में काम कर रहे हैं। मौर्या ने सदर विधानसभा प्रत्याशी के सर्मथन में भूएमऊ की सभा में सपा प्रत्यासी आरपी यादव को जिताने की जनता से अपील की। उसी दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार नौजवान किसान विरोधी है, इसके साथ ही आरक्षण की भी विरोधी है। यह सरकार संविधान की भी विरोधी है। योगी सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठों और मक्कार लोगो की पार्टी बन कर रह गई है।
मोदी-योगी को डूब कर मर जाना चाहिए: स्वामी प्रसाद
योगी प्रदेश में और मोदी केन्द्र में हैं। फिर भी आतंकवादी जिन्दा हैं तो दोनो लोगों को चूल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। वही मोदी को सिर्फ गुजरात के ही व्यापारी दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी इतनी मक्कार है कि जो इनका साथ देते हैं उनको ही यह किनारे लगा देते हैं। अब भाजपा की सरकार से विदाई होने का समय नजदीक आ गया है। अब शेखचिल्ली बघारना बन्द करो।
भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)