अटल जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश को भीड़ ने खूब पीटा, VIDEO

0 15

न्यूज डेस्क– दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर लोगों के अन्तिम दर्शन के लिए रखा गया है। यहां पर भारी संख्या में उनके चाहने वाले व समर्थक उन्हे श्रद्धांजलि दे रहे है।

तभी वहां पहुंचे विवादित सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के साथ भीड़ ने धक्का मुक्की कर उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। जिसका वीडियो सामने आया है। दरअसल स्वामी अग्निवेश अटल जी को श्रद्धाजंलि देने के लिए भाजपा दफ्तर में जाने की कोशिश कर रहे थे।

Related News
1 of 1,068

 

इसी बीच कुछ लोगों दीन दयाल उपाध्याजय मार्ग पर उन्हे रोक लिया और पकड़कर मारना शुरू कर दिया। लोगों ने उन्हे दफ्तर के अंदर नहीं घुसने दिया। यही नहीं इस दौरान स्वारमी के खिलाफ वापस जाओ की नारेबाजी भी की गई और उन्हे धक्केा देकर वहां से खदेड़ दिया।

स्वामी अग्निवेश ने बताया कि मैं अटल जी को श्रद्धांजलि देने अपने दो सहयोगियो के साथ भाजपा मुख्यालय जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने आईटीओ पर मेरी कार रोक कर मुझे पीटना शुरु कर दिया।

PunjabKesari

इतना ही नही मेरी पगड़ी तक उतार के फेंक दिया गया। स्वामी ने कहा कि भाजपा नेताओं को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। पुलिस इस घटना की चश्मदीद है, उन्हें इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...