सुशांत के वकील का बड़ा दावा, खुदकुशी नहीं बल्कि हुई थी हत्या, सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध

सिद्धार्थ पिठानी ने चाबी बनाने वाले के सामने क्यों नहीं खोला गेट ?

0 560

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले लगातार उलझता जा रहा है. अब इस मामले में पर सुशांत के पिता केके सिंह के वकील ने इसे हत्या बताया है. केके सिंह के वकील विकास सिंह ने सिधेतौर पर सुशांत सिंह की मौत को हत्या बताया है. उनका कहना है कि किसी ने भी सुशांत सिंह राजपूत को फांस पर लटके हुए नहीं देखा, ऐसे में ये कैसे माना जाए कि उन्होंने खुदकुशी की थी.

ये भी पढ़ें..स्पा सेंटर में काम करने वाली विधवा महिला की हत्या

इस मामले में विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती के अलावा अब उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी पर भी संगीन आरोप लगाए हैं. आरोप है कि सिद्धार्थ पिठानी FIR दर्ज होने से पहले लगातार परिवार की मदद कर रहा था. इतना ही नहीं वो लगातार परिवार को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ भड़का रहा था, लेकिन मामला दर्ज होने के बाद उसने अचानक से रंग बदल दिए.

वकील ने उठाए ये सवाल?
Related News
1 of 1,337
  • क्राइम सीन के साथ छेड़कानी की गई, किसी ने भी सुशांत सिंह राजपूत को फांसी के फंदे पर लटका हुआ क्यों नहीं देखा?
  • सिद्धार्थ पिठानी ने कहा कि उसने चाबी बनाने वाले को बुलाया था, फिर चाबी बनाने वाले के सामने गेट क्यों नहीं खोला गया?
  • सिद्धार्थ पिठानी ने गेट खोलने से पहले चाबी बनाने वाले को बाहर क्यों भेजा?
  • सुशांत सिंह की बहन केवल 10 मिनट दूर ही रहती थीं, फिर उनके आने का इंतजार क्यों नहीं किया गया?
  • सुशांत के गले पर कपड़े का नहीं बल्कि किसी बेल्ट जैसा निशान मिला?
    वकील ने ये भी आरोप लगाया कि मामला दर्ज होने के बाद अचानक सिद्धार्थ परिवार के विरुद्ध खड़ा हो गया.

ये भी पढ़ें..महाक्रान्ति की इस नायिका के नसीब में श्रद्धा के दो फूल भी नहीं

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...