मोदी के ‘औरंगजेब राज’ पर कांग्रेस का पलटवार

0 32

नई दिल्ली–राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन भरने के साथ ही आरोपों और बयानबाजी का दौर फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेसी नेता राहुल की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी लगातार वंशवाद को आधार बनाकर कांग्रेस पर हमलावर है।

गुजरात चुनावों के दौरान एक के बाद एक बयानबाजी दोनों ही पक्षों की ओर से हो रही है। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन भरने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों की तरफ से लगातार बयानबाजी हो रही है। गुजरात की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए इसे औरंगजेब राज करार दिया। जवाब में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर पलटवार किया। 

Related News
1 of 617

राहुल के नामांकन पर पीएम मोदी का निशाना, कहा- औरंगजेब राज उन्ही को मुबारक !

सुरजेवाला ने कहा, ‘राहुल गांधी से बीजेपी डरती है और उन्हें सोते-उठते-बैठते बस उन्हीं का ख्याल आता है। 42 महीने के कुशासन और 22 साल के गुजरात के कुशासन के बाद जनता ने निर्णय किया है कि कांग्रेस का साथ देंगे। पीएम मोदी बौखला गए हैं। यह आपकी बौखलाहट और हार को दिखाता है। अगर आपने धरातल पर काम किया होता तो आपको चीन से लेकर यहां-वहां सारी दुनिया की यात्रा नहीं करनी होती।’ 

राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधते हुए सुरजेवाला ने उन्हें पार्टी प्रेजिडेंट के लिए बिल्कुल उपयुक्त चेहरा बताया। उन्होंने कहा, ‘राहुल जी के व्यक्तित्व ने उन्हें देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष बनाया है। करुणा, जमीन से जुड़ा हुआ व्यवहार और दृढ़ निश्चय राहुल गांधी के गुण हैं और इन्हीं गुणों के कारण वह कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पूरी तरह से योग्य नेता हैं।’ 

उधर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस को सामंती मानसिकता का बताते हुए राहुल गांधी के चुनाव को सामंती व्यवस्था करार दिया। बीजेपी के आरोपों का पलटवार कांग्रेस के पुराने दिग्गज और वफादार भी उसी आक्रामक अंदाज में कर रहे हैं। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी का पार्टी का ‘डार्लिंग’ तक कह डाला। बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने तो राहुल गांधी की तुलना बब्बर शेर से ही कर डाली। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...