NCP Working President: सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष, अजित पवार को झटका

0 200

लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है. सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी (NCP) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर ये घोषणा की है. वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सुप्रिया सुले ने शुक्रिया अदा किया है.

पार्टी की स्थापना दिवस पर शरद पावर ने किया बड़ा ऐलान

शरद पवार ने कुछ दिन पहले ही पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान किया था. हालांकि, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के दबाव के बाद पवार पद पर बने रहने को तैयार हो गए थे. शनिवार (10 जून) को पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर संगठन के नए पदाधिकारियों के नाम का ऐलान किया गया. सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष के साथ ही महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला, युवा और लोकसभा समन्वय की भी जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें..ATM कैश कंपनी में स्टाफ को बंधक बनाकर करोड़ों की लूट, पैसे से भरी वैन भी ले उड़े लुटेरे

प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान और गोवा की जिम्मेदारी दी गई है. सुनील तटकरे को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसके साथ ही उनके ऊपर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान और अल्पसंख्यक विभाग में पार्टी का काम देखने की जिम्मेदारी दी गई है.

शरद पवार ने उत्तराधिकारी के दिए संकेत

Related News
1 of 618

सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर शरद पवार ने परोक्ष तौर पर सुप्रिया को अपना उत्तराधिकारी बना दिया है. दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोप से भी शरद पवार बच गए. वहीं, प्रफुल्ल पटेल को महाराष्ट्र की ज़िम्मेदारी न देकर उन्हें महाराष्ट्र से दूर रखने का ही काम किया गया है.

 sharad pawar

अजित पवार को लगा तगड़ा झटका

शरद पवार के फैसले को पार्टी के बड़े नेता और भतीजे अजित पवार के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है. अजित पवार खुद को कभी शरद पवार के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता था. हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों के बीच ‘सब कुछ ठीक नहीं’ होने की खबरें आ रही थीं लेकिन हर बार अजित पवार ने इससे इनकार किया था. फिलहाल, अजित पवार के पास महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी है.

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...