सुप्रीम कोर्ट से माया को तगड़ा झटका, मूर्तियों पर खर्च पैसों की करनी होगी भरपाई
नई दिल्ली– बसपा सुप्रीमो मायावती को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि स्टैच्यू बनवाने में खर्च हुए जनता के पैसे की भरपाई मायावती को करनी होगी।
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें मांग की थी कि बसपा सुप्रीमो द्वारा प्रतिमाओं के निर्माण पर जनता का पैसा खर्च किया जा रहा है, जो कि रोका जाना चाहिए। सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई 2 अप्रैल को होगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार पिछली मायावती सरकार ने लखनऊ , नोएडा और बादलपुर गाँव में बनाए गए स्मारकों के लिए लगभग 750 एकड़ बेशकीमती जमीन इस्तेमाल की और इन स्मारकों के निर्माण पर जनता के टैक्स के धन से लगभग छह हजार करोड रूपये खर्च किये गए।
2012 के विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव राज्य के नए मुख्यमंत्री बने और उन्होंने मायावती पर 40,000 करोड़ की ’मूर्ति घोटाले’ का आरोप लगाया था। इसमे मूर्तियों को जिन ज़मीनों पर लगाया गया उसकी कीमत भी शामिल थी। बसपा सुप्रीमो ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।