कानपुर:अचानक पनकी मंदिर पहुंचे सुपरस्टार गोविंदा,राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

0 106

कानपुर– जहां एक ओर आज कानपुर के घंटाघर इलाके में प्रियंका गांधी मौजूद रही। वहीं पर एक तरफ कानपुर के सबसे प्रसिद्ध मंदिर पनकी हनुमान मंदिर में अचानक गोविंदा आ पहुंचे ।

Related News
1 of 283

गोविंदा के पहुंचने से जो लोग मंदिर परिषद में मौजूद थे उनमें उत्साह की लहर दौड़ दौड़ पड़ी और फिर क्या अचानक से सेल्फी का क्रेज चल पड़ा। कुछ देर ही रुकने के पश्चात पनकी मंदिर में दर्शन करने के बाद पनकी महंत से वार्तालाप की। इस वार्तालाप में क्या बातें हुई हैं यह निकलकर सामने नहीं आया। हालांकि पनकी महंत कृष्ण दास ने बताया है कि उन्होंने शांत रूप से एक कानपुर की प्रसिद्ध कंपनी के कुछ अधिकारी व दिल्ली के कुछ अधिकारी के साथ अकेले ही मंदिर परिसर में बाबा के दर्शन किए। वहीं पर उन्होंने मुझसे मुंबई आने का भी आग्रह किया है। 

आपको बता दें कि गोविंदा मुंबई के एक ऐसे सुपरस्टार है जो कानपुर की प्रसिद्ध मंदिर पनकी हनुमान मंदिर में कई बार आ चुके हैं। इससे यह साफ हो गया है कि आस्थावान गोविंदा अब पनकी हनुमान मंदिर के पूर्ण रूप से भक्त बन चुके हैं। 

(रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा, कानपुर ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...