इस राज्य में सनी लियोन के न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर लगी रोक
मनोरंजन डेस्क –सनी लियोन को न्यू ईयर पर तगड़ा झटका लगा है. कर्नाटक सरकार ने फैसला लिया है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सनी लियोनी को पूरे राज्य में कही भी कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सरकार ने फैसला कन्नड़ संगठनों के विरोध को ध्यान में रखते हुए लिया है.
दरअसल, कर्नाटक रक्षा वेदिके (केआरवी) और कुछ अन्य संगठन 31 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं जिसके बाद सरकार ने ये फैसला लेते हुए समनी लियोनी को बेंग्लुरू समेत पूरे राज्य में परफॉर्म करने से मना कर दिया है.
न्यू ईयर पर सनी लियोनी के परफॉर्मेंस का विरोध,जमकर प्रदर्शन,फूंका पुतला
विरोध करने वाले संगठनों का कहना है कि सनी लियोनी को आमंत्रित करना शहर की संस्कृति पर हमला होगा. कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंग रेड्डी ने कहा कि मैंने अधिकारियों को ऐसे कार्यक्रम की इजाजत नहीं देने का निर्देश दिया है.उन्होंने कहा है, ”सनी को यहां मत लाइए लोग कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. आयोजकों को कन्नड़ संस्कृति और साहित्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने दीजिए, जो हमारी धरोहर हैं.”
शाहिद कपूर बने‘एशिया के सबसे सेक्सी शख्स’ इनको छोड़ा पीछे…
बता दें कि पिछले करीब एक महीमने से सनी के इस कार्यक्रम का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान रैलियां निकाली जा रही हैं. इतना ही नहीं सनी लियोनी के पुलते भी फूंके जा रहे हैं.गौरतलभ है कि सनी लियोनी ने अपने करियर का अधिकतर समय एडल्ट फिल्मों में गुजारा है जिसके कारण उन्हें अकसर ऐसे विरोधों का सामना करना पड़ता है.