’Gadar 2’ के प्रमोशन के लिए ‘सकीना’ संग वाघा बॉर्डर पहुंचे ‘तारा सिंह’, जवानों संग किया डांस
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Gadar 2) और अमीषा पटेल ने अपनी फिल्म ’गदर 2’ की रिलीज से पहले पंजाब में अटारी-वाघा सीमा का दौरा किया। 22 साल बाद फिल्म में सकीना अली सिंह का किरदार निभाने वाली अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सनी देओल और उदित नारायण के साथ बीएसएफ जवानों की पूरी टुकड़ी और अटारी की तरफ पूरी सीमा के साथ खड़ी नजर आ रही हैं।
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि “गदर 2 की टीम प्रमोशन के लिए भारत-पाक वाघा बॉर्डर पर।“ इसके बाद नेटिज़न्स ने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए अपना उत्साह साझा किया और “जय हिंद“, “वंदे मातरम“, “हिंदुस्तान जिंदाबाद!“ के नारे लगाए। इससे पहले एक्टर सनी देओल ’रिट्रीट सेरेमनी’ में भी शामिल हुए थे। सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “अटारी सीमा पर प्रतिष्ठित बीएसएफ जवानों के साथ रिट्रीट समारोह को देखकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे वह ऊर्जा और उत्साह बहुत पसंद आया जिसके साथ माहौल हिंदुस्तान जिंदाबाद के ऊंचे नारों से गूंज उठा।“
ये भी पढ़ें..Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी में फिर शुरू हुआ ASI का सर्वे, सुप्रीम कोर्ट से मुस्मिम पक्ष को बड़ा झटका
फिल्म के ट्रेलर और ’गदर’ के क्लासिक गाने ’मैं निकला गड्डी लेके’ के नए वर्जन ने पहले ही काफी उत्साह पैदा कर दिया है। 2001 में रिलीज़ होने पर ’गदर’ एक बड़ी हिट थी। ऐसे में, ’गदर 2’ (Gadar 2) पहली फिल्म की घटनाओं के 22 साल बाद सेट की जाएगी, जो भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद की घटनाओं से संबंधित थी। यह फिल्म 1951 में शुरू होगी और फिर 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की घटनाओं पर आधारित होगी, जिसे तीसरे भारत-पाक युद्ध के रूप में भी जाना जाता है। तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत सिंह को पाकिस्तानी सेना द्वारा बंदी बना लिए जाने के बाद वापस पाकिस्तान चले जाते हैं।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)