2 बार आईफा अवार्ड पाने वाली सुनिधि,परिवार के खिलाफ जाकर 18 की उम्र में की थी शादी

0 68

मनोरंजन डेस्क — हर तरह के गाने में माहिर सुनिधि चौहान संगीत की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं। सुनिधि को गाने की अपनी खास शैली और उन्हें विविधता के लिए जाना जाता है। 4 साल की उम्र से ही सिंगिंग में करियर शुरू करने वाली सुनिधि ने जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं।

उन्हें 14 बार फ़िल्मफ़ेअर आवर्ड के लिए नामांकित किया गया और तीन बार जीत मिली। उन्होंने दो स्टार स्क्रीन, दो आइफा पुरस्कार, और एक जी सिने पुरस्कार जीते हैं। आज उनके जन्‍मदिन पर हम लाए हैं सुनिधि चौहान से जुड़ी कुछ खास बातें…

-14 अगस्त 1983 को दिल्ली में जन्मी सुनिधि 4 साल की उम्र से गाना गा रही हैं। उनका असली नाम निधि चौहान था पर म्यूजिक इंडस्ट्री में आने पर कल्‍याण जी ने बदल कर सुनिधि यह कह कर रख दिया था कि ये नाम लकी है ।

-गायन की कला सुनिधि चौहान को विरासत में मिली है। उनके पिता दुष्यंत कुमार चौहान भी गायक हैं। सुनिधि की शुरुआती पढ़ाई उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल से हुई है।

-बचपन में सुनिधि दिल्ली के मंदिरों और स्थानीय कार्यक्रमों में गाती थीं। और रियलिटी शोज में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। एक शो में एंकर तबस्सुम ने सुनिधि को सुना और उनके माता-पिता को मुंबई आने के लिए कहा।

Related News
1 of 284

-दूरदर्शन के शो ‘मेरी आवाज सुनो’ में सुनिधि चौहान ने हिस्सा लिया और यह शो जीत भी लिया, यही से उनकी संगीत की यात्रा शुरू हो गईं। 

-सुनिधि ने हिंदी के अलावा उड़िया, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलुगू, उर्दू, इंग्लिश, पंजाबी, तमिल, नेपाली, मलयालम, बंगाली, आसामी भाषाओं में भी गीत गाए हैं और 3000 से भी ज्यादा स्टूडियो रिकॉर्डिंग की है। उन्‍होंने मशहूर सिंगर एनरिक इग्लेसियस के साथ एक इंटरनेशनल गीत भी गाया है।

-सुनिधि अपने फि‍ल्मी करियर का पूरा श्रेय सिंगर सोनू निगम और अपने पिता को देती हैं। सुनिधि की सबसे पसंदीदा सिंगर लता मंगेशकर हैं।

-सुनिधि ने एक वक्त पर रेडियो जॉकी का काम भी किया था जिसके दौरान उन्होंने बाकी सितारों जैसे दलेर मेहंदी, कुणाल गांजावाला, सुखविंदर सिंह और गुलजार साहब का इंटरव्यू भी किया था।

-सुनिधि की पहली शादी 18 साल की उम्र में डायरेक्टर और कोरियोग्राफर बॉबी खान से हुई पर ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला। तलाक के बाद सुनिधि के पास रहने के लिए घर नहीं था तब संगीतकार अनु मलिक ने उन्‍हें अपने घर पर रखा। बाद में सुनिधि ने म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से 2012 में दूसरी शादी की।

-सुनिधि ने सिर्फ दसवीं तक की पढ़ाई की है, लेकिन आज वह देश की सबसे कामयाब प्लेबैक सिंगर्स में से एक हैं। सुनिधि की आवाज में गाए गए कई गाने जैसे बीड़ी जलइले, देसी गर्ल, डांस पे चांस, रेस सांसो की, छलिया, सुपरहिट साबित हुए। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...