अखिलेश यादव बयान पर सूर्य प्रताप शाही ने साधा निशाना

0 36
बलिया — नोटों की किल्ल्त से जूझते ATM की समस्या पर अखिलेश यादव द्वारा भाजपा को जिम्मेदार ठहराए जाने का जबाब देते हुए। योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा की भजपा को नहीं बल्कि अखिलेश यादव को उस तकनीकी की जानकारी है जिसके जरिये उन्होंने प्रदेश के लोंगो का धन लूट लिया।
देश भर के एटीएम में नोटों की किल्ल्त पर लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर बलिया पहुंचे  योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सपा अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा ।दरअसल अखिलेश यादव ने एटीएम में रुपयों की किल्ल्त की समस्या को लेकर बयान दिया था की भाजपा नेता एटीएम से रूपये खाली कर इकट्ठा कर रहे है और इन रुपयों का उपयोग भाजपा लोक सभा चुनाव में करेंगे।
 
Related News
1 of 617
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा की ये तकनीकी अखिलेश यादव के पास है की जनता का पैसा कैसे निकाल लिया जाता था सिचाई विभाग से लेकर गरीबों को मिलने वाली सब्सिडी और किसानों की सब्सिडी  का पैसा कैसे खाया जाता था व्ही बता सकते है। भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के पास इसका उत्तर नहीं है।
 
(रिपोेर्ट-मनोज चतुर्वेदी,बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...