सुलेमानी की अंतिम यात्रा मची भगदड़ करीब 35 लोगों की मौत
न्यूज डेस्क — अमेरिकी हमले में पिछले दिनों मारे गए ईरानी सेना के सर्वोच्च कमांडर कासिम सुलेमानी की अंतिम यात्रा में अचानकस मची भगदड़ में करीब 35 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.जबकि इस भगदड़ लगभग 48 लोगों के घायल होने की सूचना है.
बता दें कि मंगलवार को ये हादसा ईरान के दक्षिण पूर्व और सुलेमानी के गृहनगर करमान में हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुलेमानी के जनाजे के जुलूस में लगभग 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.इससे पहले ईरान की राजधानी तेहरान में सोमवार को सुलेमानी के पार्थिव देह के अंतिम दर्शन में 10 लाख लोग आए थे. इसके अलावा तेहरान, कोम, मशहद और अहवाज में भी सड़कों पर लाखों लोग मौजूद थे.
बड़ी संख्या में लोग आजादी चौक पर जमा हुए, जहां राष्ट्रीय झंडे में लिपटे दो ताबूत रखे हुए थे. एक ताबूत सुलेमानी का और दूसरा ताबूत उनके करीबी सहयोगी ब्रिगेडियर जनरल हुसैन पुरजाफरी का था.जनाजे के दौरान लोग सुलेमानी की तस्वीरें, ईरानी झंडा और बैनर व अमेरिका के खिलाफ लिखे नारे लिए हुए थे.इस दौरान वहां भगदड़ मच गई जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ.