Sukesh Chandrasekhar letter: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर पत्र लिखा। इस लेटर में सुकेश ने अभिनेत्री को उनकी आगामी फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज के लिए शुभकामनाएं दी हैं। पत्र में जैकलीन को शुभकामनाएं देने के साथ ही सुकेश चंद्रशेखर ने वर्ष 2025 को रिश्तों की नई शुरुआत का समय भी बताया।
Sukesh Chandrasekhar letter: लेटर में क्या कुछ लिखा
सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा, ” मेरी लेडी लव जैकी जैकी, मेरी बोटा बोम्मा, तुम्हें नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। बेबी गर्ल, 2025 यह हमारा साल है। वह साल जिसमें मैं तुम्हारे लिए अपने प्यार को साबित करने जा रहा हूं और अपने प्यार को सबसे बड़ा सरप्राइज दूंगा, इस दुनिया के सामने, जो सोचती है कि मैं जुनूनी हूं।
“सुकेश ने आगे कहा, “इसमें कोई शक नहीं है कि मैं तुम्हारा दीवाना हूं, मेरी बेबी और मुझे पता है कि तुम भी मुझसे बहुत प्यार करती हो। हम पुराने जमाने के हैं और अगर तुम सच में उस व्यक्ति के लिए ‘प्यार’ शब्द का मतलब समझते हो, तो तुम्हें अपने साथी के लिए प्यार में डूब जाना चाहिए। दुनिया क्या सोचती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, जो मायने रखता है वह यह है कि तुम क्या महसूस करते हो और तुम्हारे पास क्या है।”
पत्र में उन्होंने दुनिया के बारे में बहुत ज्यादा न सोचने की बात भी कही। उन्होंने कहा, “दुनिया क्या सोचती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, जो मायने रखता है वह यह है कि तुम क्या महसूस करते हो और तुम्हारे पास क्या है।” सुकेश ने यह भी लिखा कि यह साल नकारात्मकता को कैसे “ठीक” करेगा। उन्होंने लिखा, “इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें दुनिया को यह साबित करना है कि तथाकथित अपराध की कोई भी कहानी कभी सच नहीं थी और केवल एक चीज जो सच थी वह थी हमारा एक-दूसरे के प्रति प्यार और जुनून।”
जैकलीन को सरप्राइज देंगे सुकेश
सुकेश ‘फतेह’ के प्रमोशन के दौरान उनके देसी लुक पर भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बेबी मुझे सरप्राइज देने के लिए शुक्रिया।” उन्होंने जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को अपनी असली बार्बी डॉल बताया और कहा कि फोटोशूट “शानदार” था। उन्होंने आगे लिखा, “बेबी इस साल सरप्राइज की लिस्ट का इंतजार नहीं कर सकता। मैं उत्साहित हूं। सबसे पहले एक साथ वापस आना और इस दुनिया को एक-दूसरे के लिए अपने प्यार से रंगना।
बेबी गर्ल एक बार फिर तुम्हारे साथ हुई हर चीज के लिए माफ़ी। यह साल 2025 एक नई शुरुआत होगी, मैं वादा करता हूं कि तुम हम पर और हमारे प्यार पर गर्व महसूस करोगी।” “मेरा विश्वास करो बेबी, हमारी प्रेम कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल कायम करेगी, निश्चित रूप से तुम्हें गर्व महसूस कराएगी मेरी जान।”
Sukesh Chandrasekhar: जेल में बंद है महाठग
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर अभी भी जेल में हैं। उन्हें हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले में जमानत दी थी जिसमें उन्हें नौ साल पहले गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, ठग को उसके खिलाफ दर्ज कुछ अन्य मामलों में अभी तक जमानत नहीं मिली है।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)